हल्द्वानी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

0
539

शनिवार को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल की अगुवाई में कांग्रेसियों ने डीएम कैंप कार्यालय में प्रदर्शन किया। अस्पतालों में दवा और डाक्टर दोनों के अभाव ने कुमाऊं भर के मरीजों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। डीएम को पांच सूत्री ज्ञापन देकर मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है।

ऑपरेशन के लिए नहीं है जरूरी संसाधन

पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल ने कहा कि बेस अस्पताल में अर्से से फिजीशियन नहीं है। मरीज निशुल्क दवा की आस में बेस में इलाज के लिए आते हैं, लेकिन बेस में फिजीशियन न होने की बात कहकर मरीजों को एसटीएच रेफर किया जा रहा है। हरीश मेहता ने बेस में अल्ट्रासाउंड का समय भी बढ़ाने की मांग की। पीसीसी सदस्य ललित जोशी ने कहा कि बेस के हार्ट सेंटर में लाखों की कार्डियो मशीन जंग खा रही है और अस्पताल में दर्द और गैस की दवा नहीं है। ऑपरेशन के लिए जरूरी संसाधन नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेसी एनबी गुणवंत ने कहा कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेफल हास्पिटल एसटीएच में भी न्यूरो, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और हार्ट के डॉक्टर भी नहीं हैं। इसके चलते हल्द्वानी ही नहीं, पूरे कुमाऊं के मरीज परेशानी झेलने को मजबूर हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम सविन बंसल से ठोस कार्रवाई की मांग की। मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY