एम्स ऋषिकेश में एक इंटर्न में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि, मरीजों की संख्या हुई 58

0
164

उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन तक कोरोना के मरीजों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन में एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट आई है। एक नए मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 57 से बढ़कर 58 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, एम्स ऋषिकेश में एक इंटर्न में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह ट्रेनी एम्स में ही इंटरनशिप कर रही थी। पीड़ित 16 अप्रैल से इमेरजेंसी ड्यूटी में तैनात थी। इसके साथ ही अब एम्स में संक्रमित मरीजों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है।

प्रदेश में आज 408 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 226 नये सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।

राज्य में 6533 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

इस तरह कुल 57 मरीजों में 37 मरीज ठीक भी हो गए हैं। अभी 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में 6533 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 192 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। 15483 मरीज होम क्वारंटाइन हैं। नये सैंपल में 65 देहरादून, 52 हरिद्वार, चार चंपावत, 26 नैनीताल, 31 यूएसनगर, सात उत्तरकाशी के हैं। 185 सैंपल सरकारी लैब और 41 सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए हैं। 260 सैंपल पुराने रिपीट भी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY