डंपर ने बाइक व स्कूटी को मारी टक्कर, एक घायल

0
388

हल्दूचैड़ में नशे में धुत डंपर चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक व स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार के मामूली चोट आई। साथ ही मौका पाकर वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपित को मय वाहन पकड़ लिया। साथ ही आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। साथ ही डंपर सीज कर खनन निकासी के दस्तावेज निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है।

बाल-बाल बचे स्कूटी सवार

शुक्रवार शाम डंपर संख्या यूपी 2डी-2517 का चालक प्रहलाद पुत्र कनाहीराम निवासी बिलासपुर, अमरिया, पीलीभीत उप्र शराब के नशे में धुत होकर बेरी पड़ाव स्थित गौला निकासी गेट से पेट्रोल पंप के लिए डीजल लेने निकला था। इस दौरान बेरी पड़ाव तिराहे पर संतोष शर्मा पुत्र स्व. भैरव दत्त शर्मा निवासी गौला गेट बेरी पड़ाव की स्कूटी और प्रकाश चंद्र जोशी एवं गौतम निवासी इंद्रा नगर प्रथम बिंदुखत्ता की पल्सर बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही प्रकाश के हाथ में भी मामूली चोटें आईं। जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। मौका पाकर भाग रहे डंपर चालक को पुलिस चैकी समीप पकड़ लिया। पुलिस ने डंपर सीज कर चालक का मेडीकल कराकर जेल भेज दिया। हालांकि स्कूटी सवार बाल-बाल बच गए।

डंपर चालक शराब के नशे में चूर था जिसका मेडीकल कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि डंपर को उन्होने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर समाचार लिखे जाने तक किसी दो पहिया बाहन स्वामी ने कोई भी तहरीर नही दी है। डंपर को सीज के साथ ही गौला खनिज संबंधित को डंपर खनिज कार्यवाही हेतु दस्तावेज निरस्त किए जाने को लिखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY