युवाओं की कार्यक्षमता बढ़ती है एनसीसीः कर्नल टीमोथी

0
531

नैनीताल में मंगलवार को फाइव यूके नेवल यूनिट एनसीसी की ओर से कैडेट वेलफेयर सोसायटी छात्रवृति और पासिंग आउट समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर कमोडोर एसएसबी कर्नल आर टीमोथी और कमांडिंग ऑफिसर ले. बीएस राना और कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल ने किया। एनसीसी युवाओं की कार्यक्षमता बढ़ता है, साथ ही इसके माध्यम से आत्मविश्वास व आत्मबल को भी वृद्धि मिलती है।

कार्यक्रम में कर्नल टीमोथी ने कहा बेहतर कॅरियर के लिए एनसीसी की अहम भूमिका है। कैडेट्स को एनसीसी में दिए गए प्रशिक्षण की अवधि में चरित्र विकास, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक कार्य, अनुशासन और एकता समेत अन्य जानकारियों से अवगत कराया जाता है। ऐसे प्रशिक्षण शिविरों में दी जाने वाली शिक्षा को आत्मसात करने की आवश्यक्ता है। एनसीसी के बाद युवा पैरामिलेट्री फोर्स समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर कॅरियर बना सकते हैं।

भविष्य की कार्ययोजना को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं कैडेट्स

कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. नौड़ियाल ने कहा कैडेट्स अपने भविष्य की कार्ययोजना को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं। एकता और अनुशासन का मंत्र युवाओं को सही मार्ग तक ले जाता है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY