देश में विकास के लिए कांग्रेस की सरकार बननी आवश्यक: रावत

0
536

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आने वाली 23 तारीख को मोदी के झूठ का पुलिंदा खुल जाएगा और भाजपा लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित होगी। रावत बिंदुखत्ता में यहां कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अब अंतिम चरण के चुनाव होने हैं। इसके बाद 23 मई को मतगणना हो जाएगी, जिसमें भाजपा बुरी तरह परास्त होगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है अब देश में विकास के लिए कांग्रेस की सरकार बननी आवश्यक है।

कोई मुझ पर उंगली उठाता है तो उठाता रहे

हरीष रावत द्वारा उत्तराखंड में अपने समर्थकों के कार्यक्रमों में शामिल होने पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि वह जनता से जुड़े व्यक्ति हैं और वह जनता की समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में यदि कोई मुझ पर उंगली उठाता है तो उठाता रहे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, प्रयाग दत्त भट्ट, खजान पांडे, हरेंद्र बोरा, संध्या डालाकोटी, बीना जोशी, सीमा पाठक, पुष्पा नेगी, विमला जोशी, बलवंत सिंह दानू, धरम सिंह बिष्ट, प्रमोद कॉलोनी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY