अब कोरोना संक्रमितों का आयुष्मान योजना में भी हो सकेगा इलाज

0
398

नेशनल हेल्थ एजेंसी ने आयुष्मान योजना के तहत कोरोना के मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में भी कराने की इजाजत दे दी है। देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से सरकारी अस्पताल में बेड कम पड़ रहे हैं जबकि प्राइवेट अस्पताल मरीजों से इलाज के बदले मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। इसे देखते हुए आयुष्मान योजना को संचालित कर रही नेशनल हेल्थ एजेंसी ने निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत कोरोना के इलाज की सुविधा दे दी है। हालांकि उत्तराखंड में मरीजों को इस सुविधा का लाभ तभी मिलेगा जब सरकार प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के इलाज की इजाजत देगी।

इसके तहत मरीजों को अस्थमा या निमोनिया आदि बीमारियों के पैकेज में कोरोना के इलाज की सुविधा मिलेगी। अटल आयुष्मान सोसायटी के चेयरमैन डीके कोटिया ने बताया, राज्य में निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज की इजाजत नहीं है। ऐसे में राज्य में इस सुविधा का लाभ फिलहाल नहीं मिल पाएगा।

राज्य में अभी कोरोना का इलाज केवल कोविड अस्पतालों में ही निशुल्क

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने कहा कि राज्य में अभी कोरोना का इलाज केवल कोविड अस्पतालों में ही निशुल्क किया जा रहा है। यदि मरीज बढ़ते हैं तो राज्य सरकार भी निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज को मंजूरी देने पर विचार कर सकती है। फिलहाल राज्य में ऐसी स्थिति नहीं है।

एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 90 सीटों पर पैरामेडिकल कोर्स शुरू करने की इजाजत दे दी है। चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से कॉलेज प्राचार्य को इस संदर्भ में पत्र भेजा गया है।

सरकार ने राज्य में टेक्नीशियनों की संख्या बढ़ाने के लिए देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन का कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी थी। लेकिन सुविधाओं के अभाव में अभी सिर्फ दून मेडिकल कॉलेज ही यह कोर्स शुरू कर पाया था।

LEAVE A REPLY