पेट्रोल पंप के मैनेजर ने किया 25 लाख रुपये का गबन, मुकदमा दर्ज

0
538

हल्द्वानी में वर्कशॉप लाइन स्थित त्रिलोक पेट्रोल पंप के मालिक ने पंप के मैनेजर सुनील शर्मा पर तेल बिक्री से जमा 25 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया। सुनील के मुताबिक पंप मैनेजर एक से 7 अप्रैल तक रोजाना पंप से तेल बिक्री की रकम जमा करने बैंक जाता था। मगर वह इसे अपने निजी खाते में जमा करता रहा। कुछ दिन बाद संजीव को शक हुआ तो वह आठ अप्रैल को बैंक गए।

यहां खाते की जांच कराई तो पंप के खाते में रुपये ही जमा नहीं कराए गए थे। संजीव के मुताबिक उन्होंने इस बाबत मैनेजर से पूछताछ की तो वह काम छोड़कर चला गया। इसके बाद उन्होंने सोमवार को कोतवाली पुलिस को उसके खिलाफ तहरीर सौंपी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मैनेजर पर कभी नहीं हुआ शक

पंप मालिक संजीव शर्मा के मुताबिक आरोपी मैनेजर सुनील उनके पंप पर 15 वर्षों से कार्यरत था। इसके चलते उन्हें मैनेजर पर भरोसा था, इसलिए कभी शक नहीं हुआ कि वह रुपयों का गबन कर सकता है। यही वजह रही कि उन्होंने 7-8 दिन तक पंप के अकाउंट पर ध्यान नहीं दिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि इस संबंध में मैनेजर सुनील शर्मा का कहना है कि उसने यह पंप संजीव से डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह की दर से लीज पर लिया था।

उसका अभी सरकारी विभागों पर तेल बिक्री का काफी बाकी है, अब जो भी उधार जमा करवा रहा है, वह पूरी रकत पंप मालिक के खाते में जा रही है। सुनील ने दावा किया कि पंप मालिक पर उसकी 30 लाख की उधारी है। कोतवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही घटनाक्रम साफ हो सकेगा।

LEAVE A REPLY