प्रतिबंधित दवाएं रखने पर 11 मेडिकल स्टोर को किया सील

0
857

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इस दौरान प्रतिबंधित दवाएं रखने पर काशीपुर में चार और बाजपुर में सात मेडिकल स्टोरों को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया। रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है।

शुक्रवार की रात एएसपी डॉ.जगदीश चंद्र, सीओ राजेश भट्ट ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलजीत सिंह को साथ लेकर मेडिकल स्टोरों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस को मझरा रोड स्थित रॉयल मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां मिली। पुलिस ने दवाइयां कब्जे में लेकर मेडिकल स्टोर सील कर दिया। मेडिकल स्टोर स्वामी नासिर हुसैन पुत्र फखरुद्दीन लाईसेंस भी नहीं दिखा पाया।

कब्जे में ली प्रतिबंधित दवाइयां

उसके बाद पुलिस ने आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर देवीपुरा में प्रभात मेडिकल स्टोर और कुमार मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां भी प्रतिबंधित दवाइयां कब्जे में लीं। दोनों मेडिकल स्टोर के स्वामी क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने दोनों मेडिकल स्टोरों को सील कर किया। वहीं कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हरियावाला में छाबड़ा मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई कर सील कर दिया।

इधर, बाजपुर में एएसपी आयुष अग्रवाल ने सीएचसी अधीक्षक डॉ.खेमपाल सिंह के साथ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सुल्तानपुर पट्टी, केशोवाला, दोराहा, नगर के 10 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। इनमें प्रतिबंधित दवाएं बेचने के आरोप में पुलिस ने भटनागर मेडिकल स्टोर लखनपुर, साईं मेडिकल स्टोर केशोवाला, राय मेडिकल स्टोर केशवनगर, शिव मेडिकल स्टोर केशोवाला, राजा मेडिकल स्टोर सुल्तानपुरपट्टी, गौरव मेडिकल स्टोर सुल्तानपुर पट्टी और देवेश मेडिकल स्टोर दोराहा को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया।

LEAVE A REPLY