गर्लफ्रेंड के चक्कर में भिड़े दो युवक, जमकर मारपीट

0
730

गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो युवक आपस में भिड़ गए। मंडी गेट पर दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। हंगामा बढ़ने पर पहुंची पुलिस तीन युवकों को चैकी ले आई। तीनों का शांतिभंग में चालान किया गया है। मंडी चैकी पुलिस के अनुसार मूल रूप से धारी निवासी उत्तम रुद्रपुर सिडकुल में नौकरी करता है।

तीनपानी के पास रह रहे उत्तम की रामपुर रोड डहरिया निवासी एक युवती के साथ दोस्ती है। जबकि युवती का पूर्व प्रेमी गैस गोदाम रोड निवासी रजत आर्य इस बात को लेकर सिडकुल कर्मी से रंजिश रखता है। युवती ने उत्तम को बताया कि रजत अब भी उसे परेशान करता है। शनिवार रात रजत और उत्तम के बीच फोन पर मामले को लेकर खूब बहस हुई। रजत ने उसे धमकाते हुए मंडी में आकर मिलने को कहा।

पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में किया चालान

जहां रजत और साथी अजय आर्या ने उत्तम से मारपीट शुरू कर दी। मंडी चैकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि हंगामा बढ़ता देख तीनों को हिरासत में लिया गया। शनिवार देर रात समझौते को लेकर चैकी में कई लोग पहुंच गए। बाद में पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान किया। मंडी चैकी पुलिस के अनुसार मूल रूप से धारी निवासी उत्तम रुद्रपुर सिडकुल में नौकरी करता है।

LEAVE A REPLY