भीषण हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत

0
181

झारखंड की राजधानी रांची में एनएच 33 हाइवा और इनोवा की आमने-सामने भीषण टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। रांची के सटे घाटी इलाका कूजू में दिल दहलाने वाले इस सड़क हादसे में मरने वाले सभी 10 लोग एक ही परिवार के हैं। परिवार के किसी सदस्य की जान इस हादसे में नहीं बच पाई। रांची के हटिया के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे समेत रिटायर्ड रेलकर्मी का एक पुत्र, दो बेटी, दो दामाद तथा तीन पोता-पोती व चालक शामिल हैं। सभी मृतकों के शव सदर अस्पताल रामगढ़ में रखे गए हैं।

इनोवा का इंजन सहित परखच्चे उड़े

शनिवार की अहले सुबह एक इनोवा कार(जेएच01सीजी-6537) व एलपी ट्रक(डब्लूबी3डी-2156) के बीच आमन-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चालक सहित इनोवा पर सवार सभी दस लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनोवा सवार लोग बिहार, बक्सर के कटिकनार गांव से बच्चे का मुंडन कराकर वापस रांची लौट रहे थे। ट्रक के साथ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा का इंजन सहित परखच्चे उड़ गए।

मृतकों में हटिया रेलवे कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी सत्यनारायण सिंह (73), पुत्र अजीत कुमार सिंह(28) कटीकनार बक्सर निवासी व आर्मी मैन दामाद मंटू कुमार सिंह(40), बेटी सरोज सिंह (38), पोती कली कुमारी (13), रूही कुमारी (7), पोता रौनक कुमार(04), छोटा दामाद धुर्वा रांची निवासी व सहारा इंडिया के एजेंट सुबोध कुमार सिंह (32), छोटी बेटी रिंकी देवी (30) तथा धुर्वा निवासी इनोवा चालक अंचल पांडेय शामिल हैं। घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास हुई।

LEAVE A REPLY