आजादी की 60वीं वर्षगांठ पर तिब्बती समुदाय के लोगों ने निकाली पदयात्रा

0
190

रविवार को तिब्बती जनक्रांति की 60वीं वर्षगांठ पर तिब्बती समुदाय के लोगों ने पदयात्रा निकाली। उन्होंने तिब्बत की आजादी के लिए नारेबाजी कर आंदोलन की शुरुआत करने वालों को नमन किया। तिब्बती बाजार से समुदाय के लोगों ने पदयात्रा की शुरुआत की। जो मल्लीताल बाजार, बीडी पांडे मार्ग, मालरोड होते हुए तल्लीताल डांठ पहुंची। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा 1 अक्तूबर 1949 को चीन साम्यवादी शासकों ने चीनी लोक गणराज्य की स्थापना की। इसके बाद उन्होंने धोखे से तिब्बत को मुक्ति दिलाने का दिखावा कर तिब्बत को अपने अधीन कर लिया।

तिब्बती लोगों ने 10 मार्च 1959 को तिब्बत की राजधानी ल्हासा में जन विद्रोह की शुरुआत की। इसी की याद में समुदाय के लोग आज के दिन पदयात्रा निकालकर विरोध दर्ज करते हैं। इस मौके पर तिब्बती युवा कांग्रेस कोष अध्यक्ष वांगदू, रिफ्यूजी फाउंडेशन के पीजी सिथर, छीरिंग, पेलकी, तेंजिंग लुन्डुप, तेंजिंग यांगुड, लोपसंग नीमा, लोपसंग छेरिंग, छुलडूंग, छीरिंग यगजुन, तशी, डोमा, सोनम, पालडोम, तशो, तोपगेल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY